नई दिल्ली : चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. कहा जा रहा है कि आयोग इस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
इस साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में हो सकता है. बता दें कि कल चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों पर चर्चा हुई थी.
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी, जिसमें चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए उनकी सैनिकों की तैनाती को लेकर बात की गई थी, जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि आज 12 बजे ही आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
किस राज्य में है किसकी सरकार
यूपी में इस वक्त समाजवादी पार्टी की सरकार है और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं, पंजाब में बीजेपी शिरोमणी अकाली दल की सरकार है और प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री हैं. वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार है और हरीश रावत मुख्यमंत्री हैं. गोवा में बीजेपी की सरकार है और लक्ष्मीकांत पारसेकर सीएम हैं और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह हैं.