नई दिल्ली : इंडिया न्यूज़ और कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन ब्लैक मशीन में खुलासा हुआ है कि देश में स्वाइप मशीन बेचने वाली तीन कंपनियां सेक्स रैकेट और हवाला कारोबार करने वालों को भी ये मशीन बेचने के लिए तैयार हैं. रजिस्ट्रेशन दिल्ली में कराकर कश्मीर में इस्तेमाल कराने के लिए भी तैयार हैं.
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिडिटल लेन-देन की तरफ ले जाने की कोशिश में जुटे हैं तो दूसरी तरफ डिजिटल लेन-देन की सबसे बेसिक कड़ी स्वाइप मशीन के धंधे में इतना बड़ा गोरखधंधा सामने आने से देश की सुरक्षा और कैशलेस मुहिम को बड़ा झटका लगा है.
घूसखोरी करनी हो या जमाखोरी, मशीन देने को तैयार हैं कंपनी
इंडिया न्यूज़ और कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन ब्लैक मशीन में बड़ा खुलासा हुआ है. स्वाइप मशीन मुहैया कराने वाली तीन बड़ी कंपनियां किसी भी आदमी को सेविंग अकाउंट पर ही स्वाइप मशीन देने को तैयार हैं.
ऑपरेशन ब्लैक मशीन में शामिल रिपोर्टर के ये बताने पर कि इस मशीन का इस्तेमाल सेक्स रैकेट, हवाला कारोबार, घूसखोरी और जमाखोरी के लिए किया जाएगा, फिर भी मशीन देने के लिए कंपनियां तैयार हो गईं. दूसरी तरफ बैंकों के लिए गाइडलाइन है कि बिना करेंट अकाउंट और कारोबार का आधार दिखाए किसी को स्वाइप मशीन नहीं दिया जाए.
कंपनियों का दावा, बैंक वाले नहीं देंगे मशीन पर हम सब सेट कर देंगे
हद तो तब हो गई जब पड़ताल के दौरान भारत में कारोबार करने वाली तीन बड़ी कंपनियां, एम स्वाइप, कार्ड पे और पे नीयर के बड़े अधिकारियों ने एक जैसा ही दावा किया. इन कंपनियों ने ये भी कहा कि बैंक वाले आसानी से स्वाइप मशीन आपको नहीं देंगे. हम वेरिफिकेशन के नाम पर खाना-पूर्ति कराकर आपको स्वाइप मशीन मुहैया करा देंगे.
इस पूरी मुहिम में देश की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा मामला भी सामने आया है. मामला ये है कि कुछ कंपनियां इसके लिए भी तैयार हो गईं कि मशीन का रजिस्ट्रेशन दिल्ली में होगा जबकि इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में किया जाएगा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा ऑपरेशन