नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख
एस. पी. त्यागी की जमानत याचिका की सुनवाई अब दिल्ली हाई कोर्ट में होगी. कोर्ट उनकी याचिका पर नौ जनवरी को सुनवाई करेगा.
दरअसल 26 दिसम्बर को एक निचली अदालत ने त्यागी की जमानत अर्जी को मंजूर कर दिया था. जिसके जवाब में सीबीआई ने
दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर त्यागी की जमानत को चुनौती दी थी.
सीबीआई की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा,’यह जमानत को चुनौती देने वाली याचिका है. पिछली तारीख पर उच्च न्यायालय ने याचिका को लेकर नोटिस जारी करते हुए कहा था कि आज इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा. कुछ तात्कालिकता है.’
सीबीआई की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि त्यागी अगर जमानत पर हिरासत से बाहर रहते हैं तो वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए उनकी जमानत को तुरंत खत्म करना चाहिए. इस मामले में त्यागी के वकील ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा हैं. मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी.