Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मसूद अजहर को इंटरनेशनल आतंकी घोषित करने के लिए चीन से बातचीत जारी: राजनाथ सिंह

मसूद अजहर को इंटरनेशनल आतंकी घोषित करने के लिए चीन से बातचीत जारी: राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख आतंकी मसूद अजहर के मुद्दे पर कहा कि अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए भारत चीन को मनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
  • January 3, 2017 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख आतंकी मसूद अजहर के मुद्दे पर कहा कि अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के लिए भारत चीन को मनाने की कोशिश कर रहा है.
 
इसके अलावा उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर कहा कि सरकार इब्राहिम को भारत लाने का पूरा प्रयास कर रही है. सरकार लगातार इस कोशिश में है कि दाऊद को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके, इसके लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं, इस बारे
में गृह मंत्री ने कुछ बताया नहीं.
 
बता दें कि 11 मई 2015 में लोकसभा में खुद राजनाथ ने कहा था कि सरकार दाऊद इब्राहिम को भारत वापस लाकर ही रहेगी. उन्होंने कहा था कि भले ही पाकिस्तान के साथ मुद्दा उठाना पड़े या दबाना पड़े, लेकिन सरकार दाऊद को भारत में वापस लाकर ही रहेगी.
 
 
बैंगलुरू में महिलाओं से छेड़छाड़ वाली घटना पर राजनाथ ने कहा कि महिलाओं की गरीमा की रक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसके लिए राज्य सरकारों को गंभीरता से काम करना होगा.
 
 
सुप्रीम कोर्ट के धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने को गलत बताने के फैसले पर राजनाथ ने कहा कि देश में जाति या धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी भी ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करती है.
 
समाजवादी पार्टी के मुद्दे पर बोले राजनाथ
गृह मंत्री ने समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर कहा कि जो भी क्षति होनी थी, हो गई. इसकी भरपाई आगामी सरकार करेगी, लेकिन किसी परिवार के क्लेश को लेकर खुशी का इजहार नहीं कर सकते.
 
 
कश्मीर के मुद्दे पर बोले राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि वहां अभी स्थिति नियंत्रण में है और राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है शांति बनाए रखने की, दीर्घकालिक कार्य योजना बनाने की जरूरत है.
 
 
 

Tags

Advertisement