नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी हो सकती है. जम्मू कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 7 जनवरी तक बर्फबारी होगी. वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में 6 और 7 जनवरी को तेज बारिश की संभावना है.
फिलहाल दिल्ली समेत कई शहर घने कोहरे की चपेट में हैं. जम्मू-कश्मीर तो बादल भी दिखाई देने लगे हैं. वहीं 6 जनवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिशी और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की जा रही है.
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 तारीख से हिमाचल के चंबा लाहौल, मनाली, स्पीति, किन्नौर, कुल्लू सहित कई निचले इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में कुछ बारिश नहीं होगी. कई इलाके सूखे भी रह सकते हैं.
हालांकि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश से दिल्ली-एनसीआर में ठंड के बढ़ने की संभावना है. ये भी हो सकता है कि 7 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित कई इलाकों में बारिश भी हो.