Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

दोपहर में चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों पर मंथन हो सकता है. साथ ही चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा हो सकती है.

Advertisement
  • January 3, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज दोपहर में चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों पर मंथन हो सकता है. साथ ही चुनाव की तैयारियों की अंतिम समीक्षा हो सकती है. इस बैठक में 5 राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और पुलिस अधिकारी हिस्सा लेंगे.
 
 
इस साल देश के 5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तरांखड, मणिपुर और गोवा) में विधानसभा चुनाव होने है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में इन सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियों के साथ साथ मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी. बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली थी.
 
 
आयोग ने मार्च में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्यों के बोर्ड के साथ भी विचार-विमर्श किया है. सूत्रों के अनुसार चुनाव की घोषणा करते समय सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा और उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा.
 

Tags

Advertisement