Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार जल्द जारी करेगी बायोमेट्रिक पासपोर्ट, कई सुरक्षा तकनीकों से होगा लैस

मोदी सरकार जल्द जारी करेगी बायोमेट्रिक पासपोर्ट, कई सुरक्षा तकनीकों से होगा लैस

नई दिल्ली : केंद्र सरकार जल्द ही कई सुरक्षा तकनीकों से लैस बायोमेट्रिक पासपोर्ट जारी करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ऐसे दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए कई सुरक्षा फीचर्स लाने की तैयारी में है.   ये भी पढ़ें- CCPA की बैठक खत्म, 31 जनवरी से शुरू हो […]

Advertisement
  • January 3, 2017 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : केंद्र सरकार जल्द ही कई सुरक्षा तकनीकों से लैस बायोमेट्रिक पासपोर्ट जारी करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ऐसे दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए कई सुरक्षा फीचर्स लाने की तैयारी में है.
 
 
2017 में बायोमीट्रिक डिटेल्स से लैस ई-पासपोर्ट लॉन्च किए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय जल्द चिप वाले ई-पासपोर्ट पेश करेगा, जिससे पासपोर्ट संबंधी जानकारी की इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पुष्टि की जा सकेगी. 
 
 
बता दें कि ई-पासपोर्ट या बायोमेट्रिक पासपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. चिप के जरिये इमिग्रेशन अधिकारियों को फ्रॉड का पता लगाने और पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल रोकने में मदद मिल सकती है. वहीं विदेश मंत्रालय, ई-पासपोर्ट के बाद ऐसे डिजिटल पासपोर्ट लॉन्च करने की योजना भी बना रहा है, जिसे मोबाइल में रखा जा सके.
 
 
विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार इस तरह की तरकीब से किसी भी जगह से पासपोर्ट जल्दी हासिल किया जा सकता है. नए सिस्टम में जब कोई आवेदक एक साथ या काफी कम गैप में दो अलग-अलग लोकेशंस से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेगा, तो ये सिस्टम विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना भेज देगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : विधानसभा में राष्ट्रगान के अपमान पर भड़की BJP, विपक्ष से माफी की मांग

Tags

Advertisement