Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगस्ता-वेस्टलैंड : रिश्वत खाने वाले पत्रकार भी आए सुप्रीम कोर्ट के रडार में

अगस्ता-वेस्टलैंड : रिश्वत खाने वाले पत्रकार भी आए सुप्रीम कोर्ट के रडार में

नई दिल्ली. अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाला मामले में कुछ बड़े पत्रकार भी सुप्रीम कोर्ट की रडार में आ गए हैं. इन पत्रकारों पर भी सौदा करवाने की एवज में रिश्वत खाने का आरोप लगा है. हालांकि इस पूरे सौदे किन पत्रकारों का नाम है इस पर बात साफ नहीं हो सकी है.

Advertisement
  • January 3, 2017 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाला मामले में कुछ बड़े पत्रकार भी सुप्रीम कोर्ट की रडार में आ गए हैं. इन पत्रकारों पर भी सौदा करवाने की एवज में रिश्वत खाने का आरोप लगा है. हालांकि इसमें किन पत्रकारों का नाम है इस पर बात साफ नहीं हो सकी है.
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार और लेखक  हरि जयसिंह की ओर से याचिका दाखिल की गई है जिसमें मांग की गई थी कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई और ईडी कोर्ट को बताए कि क्या सौदा करवाने में मीडिया से भी जुड़े लोग शामिल हो थे.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा और अरुण मिश्रा की बेंच ने दोनों जांच एजेंसियों को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.
कोर्ट ने पत्रकार हरि जयसिंह के वकील गीता लूथरा को अपनी याचिका की कॉपी को जांच एजेंसियों को भी देने के लिए कहा है. आपको बता दें कि अगस्त 2013 में सीएजी की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 हेलिकैप्टरों की खरीद में गड़बड़ी की गई है. ये सौदा 3,727 करोड़ में हुआ था.
आपको बता दें कि इस मामले की आंच गांधी परिवार तक भी पहुंची है. जिसमें बीजेपी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि यूपीए के शासनकाल में हुई इस डील के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी रिश्वत दी गई थी.
जांच एजेंसियों ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया था.हालांकि बाद में एसपी त्यागी को अदालत से जमानत मिल गई. लेकिन ये शायद पहला मौका होगा कि जब किसी रक्षा सौदे की दलाली में पत्रकारों पर भी आरोप लगा है.

 

Tags

Advertisement