Advertisement

CCPA की बैठक खत्म, 31 जनवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र !

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हो सकता है जो कि 9 फरवरी तक चलेगा.

Advertisement
  • January 3, 2017 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से शुरू हो सकता है जो कि 9 फरवरी तक चलेगा. आम तौर पर बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में बुलाया जाता है लेकिन इस साल बजट एक फरवरी को पेश किए जाने की उम्मीद है.
 
 
मोदी सरकार चाहती है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए धन का आवंटन एक अप्रैल से हो जाए. इसलिए बजट सत्र पहले बुलाया जा सकता है. सीसीपीए बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के अलावा अन्य सीसीपीए के सदस्य भी मौजूद रहें.
 
 
बता दें कि अब तक बजट सत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह में होता आया है, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने बजट सत्र जल्दी कराने का फैसला किया है. बजट के माध्यम से ही सरकार अपनी योजना में होने वाले अनुमानित खर्च का लेखा-जोखा देश के सामने रखती है.
 

Tags

Advertisement