नई दिल्ली : जीएसटी परिषद की बैठक आज से शुरु हो रही है. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री अरुण जेटली करेंगे. इस बैठक में आईटी, टेलीकॉम, बैंकिग, रेलवे, नागरिक उड्डयन और बीमा समेत 6 क्षेत्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस बैठक में जीएसटी बिल में मौजूद तकनीकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. बैठक सुबह 10 बजे विज्ञान भवन में शुरु होगी.
सूत्रों के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक में इस मुद्दे पर गौर किया जाएगा कि जीएसटी लागू होने के बाद कौन से करदाता केंद्र के नियंत्रण में होने चाहिए तथा कौन से राज्यों के दायरे में आने चाहिए. बता दें कि जीएसटी केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर तथा वैट का स्थान लेगा. जीएसटी परिषद की यह 8वीं बैठक होगी.
बता दें कि इससे पहले 22-23 दिसंबर को जीएसटी परिषद की 7 वीं बैठक हो चुकी है. सरकार जीएसटी का कार्यान्वयन अप्रैल 2017 से करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी जो कि अब मुश्किल लग रहा है. बैठक आज सुबह 10 बजे पार्लियामेंट एनेक्सी में शुरू होगी.