Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान भी आपस में झगड़ते दिखे विधायक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राष्ट्रगान के दौरान भी आपस में झगड़ते दिखे विधायक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ है. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर शोर-शराबा किया और राज्य में बीजेपी-पीडीपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Advertisement
  • January 2, 2017 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ है. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर शोर-शराबा किया और राज्य में बीजेपी-पीडीपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. विपक्ष ने हंगामे के दौरान राष्ट्रगान की गरीमा का भी ध्यान नहीं रखा और हंगामा करते रहे.
 
बीजेपी विधायक रविंद्र रैना ने कहा कि राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्ष हंगामा जारी रखा. यहां तक की राज्यपाल भी राष्ट्रगान के दौरान सदन से बाहर चले गए. यह राष्ट्रगान का बहुत बड़ा अपमान है. इस मामले पर बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं से माफी की मांग भी की है. 
 
बता दें 6 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र में महबूबा सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है. विपक्ष कश्मीर में हुई हिंसा, पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता देने के मामले के साथ कई मुद्दे पर महबूबा सरकार हमला बोला.

Tags

Advertisement