Advertisement

15 दिन में जन धन खातों से 3285 करोड़ की निकासी

नई दिल्ली : जनधन खातों से बीते 15 दिनों में पूरे देश में 3,285 करोड़ रुपये निकाले गए हैं. जिसके बाद संदेह होने पर आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है. आंकड़ों के अनुसार 15 दिनों के अंदर जनधन खातों में जमा राशि में 3,285 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई, यानि […]

Advertisement
  • January 2, 2017 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जनधन खातों से बीते 15 दिनों में पूरे देश में 3,285 करोड़ रुपये निकाले गए हैं. जिसके बाद संदेह होने पर आयकर विभाग ने मामले की जांच शुरु कर दी है. आंकड़ों के अनुसार 15 दिनों के अंदर जनधन खातों में जमा राशि में 3,285 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई, यानि इतनी राशि की निकासी हुई है. जबकि जनधन खातों से 30 नवंबर के बाद प्रति माह अधिकतम निकासी सीमा 10,000 रुपये है. 
 
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद 45 दिनों में प्रधानमंत्री जन धन खातों में जमा राशि करीब दोगुनी बढ़कर 87 हजार 100 करोड़ रुपये हो गई. इससे हैरान आयकर विभाग ने इन खातों में काला धन जमा होने का संदेह जताते हुए इनकी जांच शुरू कर दी है. जन धन खातों में नौ नवंबर तक 45 हजार 637 करोड़ रुपये जमा थे.
 
 
जन धन खातों में जिस तेजी से रुपये जमा हुए, उतनी ही तेजी से निकाले भी जाने लगे हैं. जबकि, ऐसे प्रत्येक खाते से 10 हजार रुपये ही हर माह निकाले जा सकते हैं. बीते एक पखवाड़े में इन खातों से 3285 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई है. सात दिसंबर को समाप्त सप्ताह में इन खातों में कुल 74 हजार 610 करोड़ रुपये जमा थे. इसके एक पखवाड़े बाद और नोटबंदी की अंतिम अवधि से दो दिन पहले यानी 28 दिसंबर तक ये तेजी से घटकर 71 हजार 37 करोड़ रुपये रह गए थे.
 

Tags

Advertisement