नई दिल्ली: साल 2016 की शुरुआत में आज ही के दिन सुबह करीब 3:30 बजे आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस में हमला कर दिया था. आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हुए थे और 37 लोग घायल हए थे लेकिन उसके जख्म आज भी नहीं भर पाए हैं. आज पठानकोट हमले की बरसी है लेकिन जांच का मामला अभी तक नहीं थमा है.
पठानकोट एयरबेस पर हुए इस आतंकी हमले को 4 आंतकियों ने एयरबेस में घुसकर अंजाम दिया था. हालांकि सभी हमलावर आतंकी वहीं मारे गए थे. लेकिन हमले का मुख्य आरोपी आंतकी मसूद अजहर अभी भी आजाद घूम रहा है.
मसूद अजहर ने रची हमले की साजिश
हाल ही में एनआईए ने पठानकोट एयरबेस हमले पर एक स्पेशल कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ को मुख्य आरोपी बनाया है. इसके साथ ही लॉन्चिंग कमांडर शाहिद लतीफ और हैंडलर कासिफ जान को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है.
101 पन्नों की चार्जशीट में बताया गया है कि कैसे मसूद अजहर ने पठानकोट हमले की साजिश रची थी और हमले को अंजाम दिया था. चार्जशीट में बताया गया है कि मसूद अजहर की साजिश वायुसेना जवानों को मारना और वहां मौजूद हथियारों और सामानों को तबाह करना था. इसके अलावा एनआईए के पास चारों आंतकियों के मोबाईल नंबर के साथ-साथ आपस में की गई बातचीत, मैसेज और आवाज के नमूने भी मौजूद हैं.
7 जवान हुए थे शहीद
एयरबेस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. देश के लिए शहीद होने वालो में लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन पी कुमार (केरल) , सूबेदार फतेह सिह (गुरदासपुर), हवलदार कुलवंत सिह (गुरदासपुर), कांस्टेबल जगदीश सिंह (हिमाचल प्रदेश),, कांस्टेबल गुरसेवक सिह (हरियाणा), कांस्टेबल संजीवन कुमार (सिहुआं) और मूलराज (जम्मू-कश्मीर) शामिल है.
एयरबेस की सुरक्षा में हुए कई बदलाव
इस हमले के बाद एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरफोर्स पूरी तरह चौकस है. एयरफोर्स स्टेशन के आस-पास उन सभी झाड़ियों को लगातार काटना जारी है. बॉर्डर पर भी बीएसएफ के बाद दूसरी एवं तीसरी डिफेंस भी लाइन बनाई गई है. पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर एसपी रैंक के अफसर को स्थायी तौर पर तैनात कर दिया है.
इसके अलावा महीने में कम से कम खुफिया एजेंसी, सेना, एयरफोर्स, पंजाब पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों के बीच एक बैठक होती है. पंजाब पुलिस ने भी बॉर्डर सहित पूरे जिले में सीसीटीवी लगा दिए हैं. रात को एयरफोर्स की ओर से हैलीकॉप्टर से आसपास के क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है. एयरबेस स्टेशन के साथ लगते गांवों में नए निर्माण पर रोक भी लगा दी गई है.