Advertisement

जनता झेल रही नोटबंदी, यहां उड़ाई जा रही थीं गड्डियां

30 दिसंबर को पुराने नोट बदलवाने की मियाद खत्म हो गई. यानी अब आपकी जेब में 1000-500 के जो नोट हैं. वो रद्दी से ज्यादा कुछ नहीं बचे लेकिन नोटबंदी के बाद 50 दिनों के दौरान जो तस्वीरें पूरे हिंदुस्तान से सामने आई वो हैरान करती हैं.

Advertisement
  • January 1, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 30 दिसंबर को पुराने नोट बदलवाने की मियाद खत्म हो गई. यानी अब आपकी जेब में 1000-500 के जो नोट हैं. वो रद्दी से ज्यादा कुछ नहीं बचे लेकिन नोटबंदी के बाद 50 दिनों के दौरान जो तस्वीरें पूरे हिंदुस्तान से सामने आई वो हैरान करती हैं क्योंकि एक तरफ 2000 रुपये के लिए लोग कतार में लगे थे.
 
बैंकों के बाहर नए नोटों के लिए मारामारी हो रही थी. तो दूसरी तरफ हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई. क्योंकि कुछ लोग भजन गायकों पर नोटों की बारिश कर रहे थे. गुजरात के नवसारी में पैसे लुटाने वाले ये लोग क्षत्रिय कड़िया समाज के लोग हैं. जिनका सलाना समारोह हर साल होता है. नोटों की बारिश हर साल होती है लेकिन इस बार मामला नोटों से आगे कैश का है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags

Advertisement