Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नए साल में जनता पर महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े

नए साल में जनता पर महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े

नए साल पर आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. रविवार को आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो जाएगा.

Advertisement
  • January 1, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नए साल पर आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. रविवार को आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो जाएगा. पेट्रोल की कीमत में 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 97 प्रति लीटर महंगा हुआ है. ये दरें रविवार रात 12:00 बजे से लागू होंगी.
 
तेल कंपनियों का कहना है कि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अचानक इजाफा होने की वजह से यहां भी फ्यूल की कीमतें महंगी करनी पड़ेगी. बाजार के जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी के चलते पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी होना तय है.
 
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. माना जा रहा है की इसकी वजह से आने वाले दिनों में सब्जियों, फलों और जरूरी चीजों के दामों में इजाफा हो सकता है.  
 
 
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अब अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय किया जाता है. अब तेल कंपनियां बाजार के हिसाब से पेट्रोल और डीजलों की कीमतों को कम या ज्यादा करती हैं.

 

Tags

Advertisement