फर्जी डिग्री का सिलसिला दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर से होता हुआ अब महाराष्ट्र और गोवा के मंत्रियों तक जाता दिख रहा है. बताया जाता है कि यूपी और बिहार की कुछ यूनिवर्सिटी की डिग्रियां पैसे पर आसानी से मिल जाती हैं.
फर्जी डिग्री का सिलसिला दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र तोमर से होता हुआ अब महाराष्ट्र और गोवा के मंत्रियों तक जाता दिख रहा है. बताया जाता है कि यूपी और बिहार की कुछ यूनिवर्सिटी की डिग्रियां पैसे पर आसानी से मिल जाती हैं.
इंडिया न्यूज़ की विशेष टीम ने फर्जी डिग्री के इस बिजनेस की छानबीन करने की ठानी और वह मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंची. इंडिया न्यूज़ के इस विशेष शो ऑपरेशन ब्लैक में कई ऐसे खुलासे हुए जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर यूनिवर्सिटी में एक अनिल नाम के व्यक्ति से मिला जिसने 1 लाख 30 हज़ार की रकम लेकर दो दिनों के भीतर डिग्री हाथ पर रख दी. अनिल ने कहा यहां तक कहा कि लॉ से लेकर MBBS तक कोई भी डिग्री वह कुछ ही दिनों में दिला सकता है. इंडिया न्यूज़ ने इस पूरे रैकेट को लेकर मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव से भी बात की जिन्होंने अनिल को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा भी दिलाया.
मेरठ MP ने INDIA न्यूज को सराहा, CBI जांच की मांग की
यूपी सरकार के अंदर बैठे हैं रैकेट बाज: किरन बेदी