रोहतक: दिल्ली के मुख्यमंत्री और
आम आदमी पार्टी के संयोजक
अरविंद केजरीवाल पर रैली को संबोधित के दौरान हरियाणा के
रोहतक में जूता फेंका गया है. इसके बाद केजरीवाल समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. केजरीवाल ने इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा है कि मैंने कहा था मोदी जी कायर हैं, आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया है.
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने कहा था मोदी जी कायर हैं. आज अपने चमचों से जूता फिंकवाया. मोदीजी, हम भी ये कर सकते हैं पर हमारे संस्कार/तहज़ीब हमें इजाज़त नहीं देते. उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि आप चाहे जूता फिंकवाओ या CBI रेड कराओ, नोटबंदी घोटाले और सहारा बिरला रिश्वतख़ोरी का सच मैं बताता रहूंगा.
बता दें कि केजरीवाल पर जूता फेंकने वाले का नाम विकास बताया जा रहा है, जिसने जूता फेंककर SYL के पानी को लेकर अपना विरोध जताया. यह चरखी दादरी के मोडी गांव का रहने वाला है. इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में स्याही फेंकी गई और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अरविंद केजरीवाल थप्पड़ मारा था. इससे पहले भी कई बार केजरीवाल पर इस प्रकार के कई हमले हो चुके हैं.