भगोड़ों की मदद करने के बाद बीजेपी पाक-साफ़ कैसे?

पूर्व IPL के कमिश्नर और फेमा उल्लंघन के मामले में फंसे ललित मोदी की मानवीय आधार पर मदद करने पर आलोचनाओं से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का साथ बीजेपी ने ओफिशियाली तो दिया है लेकिन पार्टी के भीतर घमासान अभी भी जारी है.  बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने बिना नाम लिए वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज पर हमला बोला है. 

Advertisement
भगोड़ों की मदद करने के बाद बीजेपी पाक-साफ़ कैसे?

Admin

  • June 23, 2015 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. पूर्व IPL के कमिश्नर और फेमा उल्लंघन के मामले में फंसे ललित मोदी की मानवीय आधार पर मदद करने पर आलोचनाओं से घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का साथ बीजेपी ने ओफिशियाली तो दिया है लेकिन पार्टी के भीतर घमासान अभी भी जारी है.  बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने बिना नाम लिए वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज पर हमला बोला है. 

इन्डिया न्यूज़ के विशेष शो बीच बहस में आज आरके सिंह के इसी बयान और बीजेपी में जारी घमासान पर चर्चा की गयी. आपको बता दें कि सिंह ने ललित मोदी को भगोड़ा बताते हुए कहा है कि उनकी मदद करना या उनसे मिलना गुनाह है. हालांकि उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ललित मोदी से मिलना या उनकी मदद करना गुनाह है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की लंदन में मोदी से मुलाक़ात को भी आर के सिंह ने ग़लत बताया है. 

Tags

Advertisement