नई दिल्ली : पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी जी अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. नोटबंदी की समस्याओं से जूझ रही देश की जनता को आहत की उम्मीद थी, लेकिन पीएम ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज सकते हुए कहा कि मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत के लिए नहीं, बीजेपी मुक्त भारत के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा से इतनी नफ़रत होने लगी है कि अगले 20 साल बीजेपी को कोई वोट नहीं देगा.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से एक पैसा काला धन नहीं मिला, भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं आयी है. उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीद थी कि पीएम अपने संबोधन में रकम निकासी की सीमा खत्म कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे जनता निराश है.