नई दिल्ली : सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभा चुके जनरल बिपिन रावत ने देश के नए सेना प्रमुख का पदभर संभाल लिया है. रावत देश के 27वें सेनाध्यक्ष बने हैं. उन्होंने जनरल दलबीर सिंह की जगह ली है जो कल रिटायर हो गए थे. पदभार संभालने के बाद रावत ने अमर जवान ज्योति जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ रावत ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. इस दौरान रावत ने कहा कि हमारे जवान कहीं भी तैनात हो, मेरी नजर में सभी सैनिक समान हैं. उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी होगी.
इसके अलावा एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने भी भारत के नए वायुसेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है. धनोआ ने वायुसेना भवन में परंपरागत गार्ड ऑफ आनर के साथ नए प्रमुख के रुप में कामकाज शुरू किया
इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमिटी के अध्यक्ष का कामकाज संभाल लिया था. बता दें कि चेयरमैन चीफ आफ डिफेंस कमिटी का पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ को सौंपा जाता है.