नई दिल्ली: प्रधानंत्री मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कई एलान किए. साथ ही साथ उन्होंने कई अहम बातों को भी उजागर किया. पीएम ने कहा कि ‘इस जानकारी से या तो आप हंस पड़ेंगे या फिर आपका गुस्सा फूट पड़ेगा’. पीएम ने कहा कि ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार के पास दर्ज की गई जानकारी के हिसाब से देश में सिर्फ 24 लाख लोग स्वीकार करते हैं कि उनकी आय 10 लाख रूपये से ज्यादा है.’
उन्होंने कहा कि ‘आप भी अपने आस-पास बड़ी बड़ी कोठियां और बड़ी गाड़ियां देखते होंगे, देश के बड़े शहरों को देखें तो किसी एक शहर में दस लाख से अधिक आय वाले लाखों लोग मिल जाएंगे. पीएम ने कहा कि आपको नहीं लगता कि देश की भलाई के लिए इमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देने की जरूरत है?’
पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन की खिलाफ इस लड़ाई की सफलता के कारण ये चर्चा बहुत स्वभाविक है कि बेईमानों का क्या होगा, उन्हें क्या सजा होगी.