Advertisement

लोकसभा और राज्यों के चुनाव एक साथ हों, इस पर बहस हो: मोदी

नवंबर के ऐतिहासिक ऐलान के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा-विधानसभा का चुनाव पुरे देश में एक साथ हो.

Advertisement
  • December 31, 2016 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: 8 नवंबर के ऐतिहासिक ऐलान के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा-विधानसभा का चुनाव पुरे देश में एक साथ हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए साल में सरकार 9 लाख के होम लोन पर 4 प्रतिशत ब्याज और 12 लाख के होम लोन पर 3 प्रतिशत ब्याज की छूट देगी.

देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जानकर लोगों को या तो हंसी आएगी या उन्हें गुस्सा आएगा कि देश में मात्र 24 लाख लोग ऐसे हैं जो सालाना 10 लाख से ऊपर की कमाई दिखाते हैं जबकि गाड़ी और बंगलों की भरमार है.
 
नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. पीएम इस संबोधन में नोटबंदी से हासिल चीजों के बारे में बता रहे हैं. इसके अलावा पीएम काले धन को लेकर भी बात कर रहे हैं. 
 
प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी के बाद देश के हालात पर बात कर रहे हैं और लोगों का आभार जता रहे हैं कि लोगों ने भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ इस अभियान में सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर साथ दिया है.
 
 

Tags

Advertisement