लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में मची घमासान अब शांत होती दिख रही है. महज 24 घंटे के अंदर ही यूपी सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्कासन को रद्द कर दिया गया है.
शिवपाल यादव ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि अब पार्टी में टिकट बंटवारे पर सभी मिलकर फैसला लेंगे और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दो दिन तक समाजवादी पार्टी में चली उथल-पुथल की दस बड़ी बातें यहां पढ़िए.
मुलायम ने जारी की थी लिस्ट
बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के कई करीबी लोगों की टिकट काटते हुए 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.इसके बाद से ही अखिलेश समर्थक गुट खासा नाराज नजर आ रहा था. इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद का नाम भी था, अखिलेश शुरू से ही दोनों को टिकट देने के खिलाफ थे.
अखिलेश ने जारी की लिस्ट
मुलायम की लिस्ट जारी करने के बाद अखिलेश खासा नाराज हो गए थे, उनका समर्थक गुट भी नाराज दिख रहा था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपने पिता की तरफ से जारी की गई लिस्ट को नकारते हुए 235 उम्मीदवारों लिस्ट जारी कर दी थी.
रामगोपाल ने शिवपाल पर बोला था हमला
राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बिना नाम लिए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी शक्तियां हैं, जो पार्टी को खत्म करने पर तुली हुई हैं. ये शक्तियां कुछ घर के बाहर हैं और कुछ घर के अंदर हैं. वो ये नहीं चाहते कि अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें. सारी जनता चाहती है, कोई मुख्यमंत्री के खिलाफ नहीं है.
रामगोपाल और अखिलेश को भेजा गया कारण बताओ नोटिस
अखिलेश की तरफ से लिस्ट जारी करने के बाद मुलायम सिंह यादव काफी नाराज हो गए थे, जिसके बाद सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को कारण बताओ नोटिस भेज दिया था.
अखिलेश-रामगोपाल को पार्टी से निकाला गया
नोटिस भेजने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कल यानी शुक्रवार की शाम यूपी के सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था. मुलायम ने यह भी कहा कि वह तय करेंगे की यूपी का अगला सीएम कौन होगा. मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर अखिलेश और रामगोपाल को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला सुना दिया था.
अखिलेश ने की बैठक
निष्कासन के बाद आज अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों के साथ सुबह बैठक की. अखिलेश की बैठक में मंत्रियों समेत करीब 200 से भी ज्यादा विधायक शामिल हुए थे.
मुलायम ने की उम्मीदवारों के साथ बैठक
वहीं ने भी आज सुबह आधिकारिक रूप से घोषित 325 उम्मीदवारों के साथ बैठक की थी, लेकिन बैठक में केवल 60 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे. शिवपाल यादव, अतीक अहमद, ओपी सिंह, नारद राय और गायत्री प्रजापति मौजूद थे.
अखिलेश-आजम-मुलायम ने की बैठक
अखिलेश यादव विधायकों के साथ बैठक करने के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे. आजम खान ने दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की. शिवपाल भी बैठक में मौजूद थे.
अखिलेश समर्थकों ने किया प्रदर्शन
वहीं अखिलेश समर्थकों ने सपा से निकालने के विरोध में प्रदर्शन किया. अखिलेश के घर के सामने सुबह से ही लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
निष्कासन का फैसला लिया गया वापस
मुलायम-आजम-अखिलेश-शिवपाल की बैठक के बाद रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव को पार्टी से निकालने का फैसला वापस लिया गया. खुद शिवपाल ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी.