Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय सेना किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने को सदैव तैयार: सेना प्रमुख दलबीर सिंह

भारतीय सेना किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने को सदैव तैयार: सेना प्रमुख दलबीर सिंह

भारतीय सेना के वर्तमान चीफ जनरल दलबीर सिंह के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है. वो कल रिटायर्ड हो जाएंगे. इस दौरान सुबह में जनरल दलबीर सिंह ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है.

Advertisement
  • December 31, 2016 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय सेना के वर्तमान चीफ जनरल दलबीर सिंह के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है. वो कल रिटायर्ड हो जाएंगे. इस दौरान सुबह में जनरल दलबीर सिंह ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. उन्होंने कहा कि सेना को विपरित परिस्थियों से निपटने के लिए समय समय पर ट्रेंड किया जाता है. 
 
 
अपने कार्यकाल के अंतिम दिन आज दलबीर सिंह ने अमर जवान ज्योति पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरिक्षण किया. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए जनरल दलबीर सिंह ने कहा कि मैं उन शहीद वीर जवानों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी. 
 
 
इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है, चाहे समस्या अंदरुनी हो या बाहरी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में अकेले 2012 में 67 आतंकियों, 2013 में 65 और इस साल 141 आतंकियों को मौत के घाट उतारा है. 
 
 
इस दौरान दलबीर सिंह ने वन रैंक-वन पेंशन लागू करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. दलबीर सिंह ने मोदी सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुझे स्पोर्ट करने और मुझे आर्मी के ऑपरेशंस में फ्री होल्ड काम करने का अवसर देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद. 
 
बता दें कि 01 जनवरी 2017 से इंडियन आर्मी की कमान बिपिन रावत संभालेंगे.
 

Tags

Advertisement