Advertisement

‘नोटबंदी’ को हिंदी शब्दकोश में मिली जगह !

8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने जब 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाया तो उसके एक दिन बाद मीडिया में एक नया शब्द छा गया वह था नोटबंदी. तब से नोटबंदी शब्द की गर्माहट अभी तक बनी हुई है. ऐसे में हिंदी शब्दकोश को एक नया शब्द मिल गया है जो वास्तव में अभी तक हिंदी में कहीं भी नहीं था.

Advertisement
  • December 31, 2016 5:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने जब 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगाया तो उसके एक दिन बाद मीडिया में एक नया शब्द छा गया वह था नोटबंदी. तब से नोटबंदी शब्द की गर्माहट अभी तक बनी हुई है. ऐसे में हिंदी शब्दकोश को एक नया शब्द मिल गया है जो वास्तव में अभी तक हिंदी में कहीं भी नहीं था.
 
 
 
 
जब से देश में नोट बंद हुए सरल भाषा में बोलने के लिए नोटबंदी शब्द इस्तेमाल किया जाने लगा उसके बाद यह शब्द इतना लोकप्रिय हो गया कि अब वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग की ओर से तैयार किए गए शब्दकोश  के नए अपडेटेड फॉर्म में शामिल किया जा सकता है.
 
 
ये भी पढ़ें: RBI ने वापस लिया फैसला, अब कई बार जमा करा सकेंगे 5000 से ज्यादा की रकम
 
 
दरअसल नोटबंदी के आने के बाद हिंदी विद्यानो में इसे लेकर हलचल मच गई कि आखिर इस शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है. अभी तक डीमोनिटाइजेशन के लिए विमुद्रीकरण और मुद्रा चलन का बाहर होना आदि शब्द ही इस्तेमाल किए जाते थे.
 
 
 
 
आज तक ना हिंदी या ना अंग्रेजी शब्दकोश में नोटबंदी का कहीं भी जिक्र नहीं हुआ है. लेकिन 8 नवबंर के बाद से इस शब्द ने लोगों में अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली है. देश का हर अखबार, चैनल, आम लोगो और यहां तक की देश के वित्ती मंत्री, प्रधानमंत्री भी अपने भाषण में इस शब्द का इस्तेमाल करने लगे हैं.

Tags

Advertisement