मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने विवादित इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक और उनके संगठन आईआरएफ पर नकेल कसते हुए मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आपराधिक केस दर्ज किया है. ये मामला नाइक पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है.
51 वर्षीय जाकिर पर धर्म के नाम पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है. अब ईडी जाकिर और उनकी संस्था के सभी लेन-देन की जांच करेगा. सूत्रों के अनुसार जाकिर की संस्था के बैंक खातों और चंदों की गहराई से जांच की जा रही है. संभव है कि इस संस्था ने बड़ी मात्रा में ब्लैकमनी को सफेद किया हो.
बता दें कि जाकिर नाइक कुछ माह पहले बांग्लादेश में हुए आतंकी विस्फोटों के बाद चर्चा में आया था. ढाका के एक रेस्टोरेंट में इसी साल एक जुलाई को हुए विस्फोट में एक आतंकी के जाकिर नाइक से प्रभावित होने की बात सामने आई थी. इस हमले में 28 लोग मारे गए थे.
जाकिर नाइक, आईआरएफ और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एनआईए और मुंबई पुलिस ने फाउंडेशन के कुछ पदाधिकारियों के आवासीय परिसरों सहित 10 जगहों पर छापेमारी की थी. इस संस्था को विदेश से धन लेने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित सूची में डाला गया था.