Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से 69 ट्रेनें लेट, 4 रद्द, 16 का बदला समय

उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से 69 ट्रेनें लेट, 4 रद्द, 16 का बदला समय

जबरदस्त ठंड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश को ढक लिया है. राजधानी दिल्ली में कोहरा इतना घना है कि कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी है.

Advertisement
  • December 31, 2016 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जबरदस्त ठंड के साथ ही पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की चादर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश को ढक लिया है. राजधानी दिल्ली में कोहरा इतना घना है कि कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी है.
 
 
कोहरे की वजह से यातायात में काफी परेशानी हो रही है. रेल यातायात के साथ-साथ हवाई यात्रा भी काफी प्रभावित हो रही है. दिल्ली में छाए घने कोहरे की वजह से 69 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, तो वहीं 4 रद्द कर दी गई हैं और 16 का समय बदल दिया गया है.
 
 
ऐसा नहीं है कि कोहरे से केवल रेल यात्रा प्रभावित हो रही हो, इसकी वजह से हवाई यात्रा में भी खासी दिक्कत आ रही है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया हुआ है. इसी वजह से 1 अंतरराष्ट्रीय उड़ान और 2 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, तो वहीं 9 अंतरराष्ट्रीय और 3 घरेलू उड़ानों में देरी है.
 
इतना ही नहीं घने कोहरे की वजह से रेलवे ने 64 ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें अब एक महीने तक पटरी पर नहीं दौड़ेंगी.
 
यात्रियों को रही है दिक्कत
ट्रेनें देरी से चलने और रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्री कड़ाके की ठंड में रेलवे प्लेटफॉर्म में इंतजार करने पर मजबूर हैं.

Tags

Advertisement