बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के सेंट्रल जेल से कल रात 5 कैदी फरार हो गए, जिसके बाद से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है . पूरे जिले नाकाबंदी कर दी गई है और कैदियों की तलाश की जा रही है.
भागने वाले कैदियों में से एक कैदी को फांसी की सजा सुनाई गई थी तो वहीं चार को उम्रकैद की. कैदियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.
रिपोर्ट्स है कि पांचों कैदी जेल के मेडिकल वार्ड से फरार हुए हैं. कैदियों ने भागने की साजिश के तहत खुद को बीमार बताकर मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया था और मौका देखते ही वह शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए.
भागने वाले कैदियों में से प्रदीप सिंह (मोतिहारी) को फांसी की सजा सुनाई गई थी तो वहीं उम्रकैद की सजा काट रहे चार कैदी देवधारी सिंह (छपरा), सोनू पाण्डेय (आरा), सोनू सिंह (बरहमपुर) और उपेंद्र साह (छपरा) फरार हुए हैं.
कैदियों के फरार होने की खबर आज सुबह ही प्रशासन को मिली. जानकारी है कि आज सुबह करीब 6 बजे कैदियों को उनके वार्ड में से बाहर निकाला जा रहा था जहां गिनती में पांच कैदी कम पाए गए, जिसके बाद से ही अधिकारियों को कैदियों के भाग जाने का पता चला.