नई दिल्ली: शनिवार को 500 और 1000 रुपये के नोट बैंकों में बदलवाने का आखिरी दिन है. 1 जनवरी से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाएगी. इस बीच सरकार ने एटीएम से कैश निकालने की सीमा को बढ़ाने का एलान किया है.
सरकार के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से एटीएम के जरिए 4500 रुपये तक निकाले जा सकेंगे. इससे पहले ये सीमा 2500 रुपये तक सीमित थी.
सरकार के इस फैसले के बाद से निश्चित तौर पर लोगों को नोटबंदी की किल्लत से थोड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि सरकार ने आठ नवंबर से 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य कर दिया है. इसके साथ ही एटीएम से पैसा निकालने की सीमा भी कम कर दी गई थी. सरकार की ओर से स्थिति में सुधार के लिए कई नियम बनाए और बदले जा रहे हैं.