लखनऊ: अपने-अपने लोगों को टिकट देने के फेर में एक बार फिर बुरी तरह भिड़े सीएम अखिलेश यादव और प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच सुलह में पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की अब तक की नाकामी की वजह से सोशल मीडिया पर पार्टी 4 दिन से मौनव्रत में है.
पार्टी के फेसबुक पेज पर आखिरी पोस्ट 26 दिसंबर की शाम 6.51 बजे का है जिस पोस्ट के जरिए पार्टी ने बिसवां से विधायक रामपाल यादव का पार्टी से निष्कासन खत्म करने का ऐलान किया है. पार्टी के ऑफिसियल फेसबुक पेज को करीब 12.20 लाख फॉलो करते हैं.
उसी तरह ट्वीटर पर भी पार्टी का आखिरी पोस्ट यही नोटिस है. सपा का फेसबुक पेज ट्विटर से जुड़ा हुआ है और 26 दिसंबर को जो आखिरी पोस्ट फेसबुक पर छपा है वही पोस्ट ट्वीटर पर भी छप गया है.
ये तो हुई पार्टी की बात. अब मोर्चेमंदी में दूसरी तरफ नज़र आ रहे मुलायम सिंह के बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर नज़र डालें तो वो भी पिछले 19 घंटे से खामोश हैं. फेसबुक और ट्वीटर पर उनका आखिरी पोस्ट एक फोटो है जिसमें वो रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार के विजेताओं के साथ दिख रहे हैं.