Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यादव कुनबे में मची कलह पर हम BJP-BSP की तरह फायदा नहीं उठाना चाहते: गुलाम नबी आजाद

यादव कुनबे में मची कलह पर हम BJP-BSP की तरह फायदा नहीं उठाना चाहते: गुलाम नबी आजाद

समाजवादी पार्टी (SP) में मचे घमासान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि यह राजनीति खेलने का वक्त नहीं है जब यादव कुनबे में कलह और संघर्ष चल रहा है. समाजवादी पार्टी और यादव परिवार को सबसे पहले हालात सामान्य करने होंगे.

Advertisement
  • December 30, 2016 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (SP) में मचे घमासान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि यह राजनीति खेलने का वक्त नहीं है जब यादव कुनबे में कलह और संघर्ष चल रहा है. समाजवादी पार्टी और यादव परिवार को सबसे पहले हालात सामान्य करने होंगे. 
 
 
‘BJP-BSP की तरह फायदा नहीं उठाना चाहते’
आजाद ने कहा कि बीजेपी और बीएसपी की तरह हम किसी स्थिति का फायदा नहीं उठाना चाहते हैं, यह उनकी अंदरूनी लड़ाई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क‌ि बेरोजगारों और किसानों के साथ मोदी सरकार ने धोखा किया. नबी ने कहा क‌ि मोदी सरकार में सबसे ज्यादा भारतीय जवान शहीद हुए हैं, वहीं मजदूरों का पलायन भी हो रहा है.
 
 
रामगोपाल ने शिवपाल पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बिना नाम लिए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा. रामगोपाल ने कहा कि मैं हमेशा से अखिलेश के साथ रहूंगा, जो अखिलेश के विरोधी हैं, मेरे भी विरोधी हैं. नेता जी ने मुझे एक जनवरी को बुलाया था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, अब किसी समझौते की कोई गुंजाइश नहीं बची है. 
 
 
आजम ने अमर सिंह को ठहराया जिम्‍मेदार
आजम खान ने सपा में मचे घमासान के लिए अमर सिंह को जिम्‍मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि एक व्‍यक्ति और उसके विचार की गंदगी ने पार्टी को पूरी तरह बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया है. आजम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है. 

Tags

Advertisement