नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ईस्ट विनोट नगर स्थित ऑफिस में आज सुबह चोरी हो गई. चोर ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया.
कंप्यूटर-लैपटॉप की चोरी हुई
चोरों ने सिसोदिया के ऑफिस से कंप्यूटर और लेपटॉप की चोरी की और जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए. डीवीआर में सभी फुटेज रिकॉर्ड होती है.
वारदात के बाद क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई थी और इस मामले में कल्याणपुरी की पुलिस जांच कर रही है. सिसोदिया का ऑफिस एनएच-24 के पास है, सात कमरों के इस ऑफिस में कंप्यूटर और लैपटॉप रखे थे, जिनमें सरकार की जरूरी जानकारियां थीं.
रिपोर्ट्स है कि सीसीटीवी का डीवीआर चोरी होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चोरी के पीछे कोई राजनीतिक साजिश हो सकती है, क्योंकि कंप्यूटर और लैपटॉप चोरी करने का मकसद गुप्त सूचनाएं हासिल करना हो सकता है. बता दें कि इससे पहले सिसोदिया के सलाहाकार के घर से भी जरूरी दस्तावेजों की चोरी हो चुकी है.