Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे ही टंग जाएगा NO EXIT का बोर्ड !

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात 9 बजे ही टंग जाएगा NO EXIT का बोर्ड !

नए साल का जश्न मनाने के लिए इस वक्त पूरी दुनिया तैयार है. देश की राजधानी दिल्ली में भी लोग नए साल के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
  • December 30, 2016 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल का जश्न मनाने के लिए इस वक्त पूरी दुनिया तैयार है. देश की राजधानी दिल्ली में भी लोग नए साल के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं.
 
नए साल के जश्न की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर कल यानी 31 दिसंबर की रात 9 बजे से दिल्ली के सबसे व्यस्त रहने वाले मेट्रो स्टेशन राजीव चौक पर नो एक्सिट हो जाएगा.
 
 
यानी रात 9 बजे के बाद से कोई भी व्यक्ति राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेगा. हालांकि एंट्री पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई गई है, कनॉट प्लेस के एफ और बी ब्लॉक की तरफ से स्टेशन पर एंट्री की जा सकेगी, जिसकी वजह से राजीव चौक से मेट्रो पकड़ने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी.
 
 
राजीव चौक के पास ही दिल्ली का सबसे व्यस्त मार्केट कनॉट प्लेस है, वहां नये साल की वजह से 31 दिसंबर की रात को काफी भी़ड़ रहने की संभावना है, जिसकी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और इसीलिए मेट्रो में रात 9 बजे से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है. 
 
 
दिल्ली का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला मेट्रो स्टेशन राजीव चौक ही है, यहां येलो और ब्लू लाइन की मेट्रो चलती है. येलो लाइन समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर को जोड़ती है तो वहीं ब्लू लाइन नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली से द्वारका को जोड़ती है. इस स्टेशन से दिन भर में करीब 10 लाख यात्री सफर करते हैं.
 

Tags

Advertisement