लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) में चल रही कलह पर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने नाराजगी जताई है. आजम खान ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान दुर्भाग्यपूर्ण है. समाजवादी पार्टी में झगड़े पर बीजेपी खुशियां मना रही है, पार्टी खुद सत्ता को थाली में सजाकर बीजेपी को पेश कर रही है.
आजम खान ने कहा कि समाजवादी लोगों के मायूस होने से बीजेपी में जश्न मनाए जा रहा है. ये बहुत दुख का दिन हैं. आज लोकतंत्र और समाजवाद अपनी दोनों आंख से आंसू बहा रहे हैं. देश के सबसे बड़े राज्य में राजनीति करने वाले लोग इन हालात में हल्के साबित हो जाएंगे, यह हम सबके लिए बेहद शर्म और अफसोस की बात है.
आजम खान ने सपा में मचे घमासान के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति और उसके विचार की गंदगी ने पार्टी को पूरी तरह बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया है. आजम यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि एक मछली पूरे तालाब को गन्दा कर देती है. यह बातें उन्होंने यूपी के रामपुर में गुरुवार देर रात एक कार्यक्रम में कहीं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. चाचा-भतीजे दोनों ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के कई करीबी लोगों की टिकट काटते हुए 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके बाद से ही अखिलेश समर्थक गुट खासा नाराज नजर आ रहा था.
अभी तक समाजवादी पार्टी ने 403 सीटों में से 393 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है और अभी दस सीटों पर उम्मीदवारों ने नाम का एलान होना अब भी बाकी है. अखिलेश यादव द्वारा गुरुवार को जारी की गई लिस्ट में अतीक अहमद, रामपाल यादव, अमरमणी त्रिपाठी, शादाब फातिमा, नारद रॉय और ओ पी सिंह का नाम शामिल नहीं है. बुधवार को मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी लिस्ट में इनका नाम शामिल किया गया था.