नए साल से 31 मार्च तक सिर्फ RBI की इन शाखाओं में जमा होंगे पुराने नोट

नोटबंदी का आज आखिरी दिन है. इसके बाद 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं कर पाएंगे. लेकिन अगर आप आज पुराने नोट नहीं जमा करा पाते हैं तो 31 मार्च यानी 90 दिनों तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में शपथ पत्र के साथ केवल 10 हजार रुपए ही जमा करा सकते हैं.

Advertisement
नए साल से 31 मार्च तक सिर्फ RBI की इन शाखाओं में जमा होंगे पुराने नोट

Admin

  • December 30, 2016 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी का आज आखिरी दिन है. इसके बाद 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं कर पाएंगे. लेकिन अगर आप आज पुराने नोट नहीं जमा करा पाते हैं तो 31 मार्च यानी 90 दिनों तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में शपथ पत्र के साथ केवल 10 हजार रुपए ही जमा करा सकते हैं. 
 
 
नोटबंदी पर राष्ट्रपति को भेजे अध्यादेश में कहा गया है कि आज के बाद 500 और 1000 रुपए के 10 हजार के पुराने नोट ही RBI में जमा हो सकेंगे, अगर इससे ज्यादा रकम पाई जाती है तो उसे जेल नहीं जाना पड़ेगा उसे केवल 50 हजार का जुर्माना देना पड़ेगा. 
 
 
देशभर में RBI की चार जोनल, 19 रीजनल और 10 सब-ऑफिस हैं. RBI के अनुसार इनमें से 19 इश्यू ऑफिस हैं, जहां अब नोट डिपॉजिट होंगे. भोपाल, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, दिल्ली, जम्मू, कोच्चि, लखनऊ, कानपुर, मुंबई, नागपुर, कोलकाता, पटना और तिरुवनंतपुरम में पुराने नोट जमा कर सकते हैं.
 
 
RBI ने कहा है कि पैसे जमा कराने के लिए वहां ID प्रूफ जरूर ले जाएं. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, नरेगा कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड साथ ले जा सकते हैं. रिपोर्ट्स है कि 30 दिसंबर के बाद से आरबीआई में जमा किए जाने वाले 500 और 1000 के पुराने नोटों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

Tags

Advertisement