पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी खुद हैरान हैं, उन्हें जानकारी नहीं है, इसलिए यहां से वहां कूद रहे हैं.
लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘नोटबंदी के 50 दिनों में पीएम मोदी ने अपने ही फैसले कितने बार बदल दिए हैं उन्हें खुद को ही नहीं पता होगा. वह पूरी तरह से खुद हैरान हैं, उन्हें जानकारी नहीं है और वह यहां से वहां कूद रहे हैं.’
लालू ने इससे पहले भी नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सजा पाने के लिए पीएम मोदी को खुद ही चौराहा चुन लेना चाहिए क्योंकि जनता सजा देने के लिए तैयार है.
इसके अलावा भी एक ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि नोटबंदी की आड़ में गरीबों के घर डाका डाला गया है, उन्हें बंधक बना अमीरों की तिजोरी भरी जा रही है. गरीब लाइन में है, अमीर उनके जमाधन से पार्टी कर रहा है.
बता दें कि नोटबंदी का आज 52वां दिन है, लेकिन लोगों को आज भी कैश की किल्लत हो रही है. बैंकों और एटीएम के सामने अभी भी लोगों की कतारें देखी जा सकती है.