अमृतसर: कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार में से केवल एक ही सीट मिलेगी. उन्होंने कहा अमृतसर ईस्ट से सिद्धू खुद चुनाव लड़ सकते हैं या फिर इस जगह से अपनी पत्नी नवजौत कौर को चुनाव लड़वा सकते हैं. बता दें कि सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर 28 नवंबर को ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस ने डिप्टी सीएम के पद को लेकर कोई वादा नहीं किया है और इस मुद्दे को लेकर कोई बात भी नहीं हुई है. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन वहां बात नहीं बनी.
माना जाता है कि सिद्धू सीएम कैंडिडेट बनना चाहते थे लेकिन आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद नवजोत कौर और परगट सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं उन्होंने इशारा करते हुए सिद्धू के भी कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सिद्धू को कांग्रेस में आने के लिए तैयार कर लिया है. सिद्धू और कांग्रेस के बीच इस बात पर डील हुई है कि सिद्धू की पत्नी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी जबकि सिद्धू खुद अमृतसर सीट से लोकसभा का उप-चुनाव लड़ेगे जो सीट अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है.