सपा में बगावत के आसार, मुलायम के बाद अखिलेश ने जारी की 235 उम्मीदवारों की लिस्ट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा एक बार फिर तूल पकड़ रहा है. वर्तमान हालात को देखते हुए लग रहा है कि मुलायम सिंह यादव चाचा-भतीजे की लड़ाई खत्म कराने के चक्कर में खुद ही रडार पर आ गए हैं.    बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के कई करीबी लोगों की […]

Advertisement
सपा में बगावत के आसार, मुलायम के बाद अखिलेश ने जारी की 235 उम्मीदवारों की लिस्ट

Admin

  • December 29, 2016 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा एक बार फिर तूल पकड़ रहा है. वर्तमान हालात को देखते हुए लग रहा है कि मुलायम सिंह यादव चाचा-भतीजे की लड़ाई खत्म कराने के चक्कर में खुद ही रडार पर आ गए हैं. 
 
बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के कई करीबी लोगों की टिकट काटते हुए 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके बाद से ही अखिलेश समर्थक गुट खासा नाराज नजर आ रहा था. इस बीच आज अखिलेश यादव ने अपने पिता द्वारा जारी की गई लिस्ट को नकारते हुए 235 उम्मीदवारों  लिस्ट जारी कर दी है. 
 
 
हालांकि दिन में खबर आई थी कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव के जिन करीबी विधायकों का टिकट काट दिया था उनसे अखिलेश ने चुनाव की तैयारी करने को कहा है. ये भी खबर आई थी कि अखिलेश अपने समर्थकों को निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं 
 
लेकिन शाम होने तक अखिलेश ने अपने 235 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी. गौरतलब है कि  कल जो लिस्ट  मुलायम और शिवपाल ने जारी की थी, उसमे अखिलेश के 79 समर्थकों के नाम गायब थे.  मुलायम के बाद अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई लिस्ट में में 79 नामों का फर्क है. 
 
 
अखिलेश यादव द्वारा आज जारी की गई लिस्ट में अतीक अहमद, रामपाल यादव, अमरमणी त्रिपाठी, शादाब फातिमा, नारद रॉय और ओ पी सिंह का नाम शामिल नहीं है. बुधवार को मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी लिस्ट में इनका नाम शामिल किया गया था. 
 
अखिलेश यादव ने पवन पांडे, इंदल रावत, अरविंद सिंह गोपे, अतुल प्रधान, बृजलाल सोनकर और राम गोविंद चौधरी को अपनी लिस्ट में जगह दी है.   
 
 
इस बीच शिवपाल यादव ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 68 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. दस सीटों पर उम्मीदवारों ने नाम का एलान होना अब भी बाकी है. 

 
 

Tags

Advertisement