Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SUNBURN के इंतजाम से जले-भुने लोग, फेसबुक पेज पर दनादन पड़ रही गालियां

SUNBURN के इंतजाम से जले-भुने लोग, फेसबुक पेज पर दनादन पड़ रही गालियां

पुणे: नए साल का जश्न हमेशा से नौजवानों के लिए खास मौका होता है. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए लिए कई इवेंट कंपनियां तरह-तरह के ऑफर लेकर आती है. इसी तरह की एक कंपनी है सनबर्न जिसने युवाओं का नया साल यादगार बनाने के लिए चार दिन की पार्टी का ऑफर […]

Advertisement
  • December 29, 2016 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: नए साल का जश्न हमेशा से नौजवानों के लिए खास मौका होता है. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए लिए कई इवेंट कंपनियां तरह-तरह के ऑफर लेकर आती है. इसी तरह की एक कंपनी है सनबर्न जिसने युवाओं का नया साल यादगार बनाने के लिए चार दिन की पार्टी का ऑफर निकाला. 
 
 
आयोजकों का दावा था कि ये देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक म्युजिक डांस फेस्टिवल है जिसमें देश और दुनिया के बड़े-बड़े कलाकार संगीत बजाते हैं और लोग उस पर झूमते हैं. पुणे के स्टोन वाटर ग्रिल पर आयोजित होने वाली इस पार्टी की टिकटे 4250 रूपये से लेकर 8500 रूपये तक रखी गई. प्रीमियम ऑफर के तहत 10 हजार में अनलिमिटेड शराब और स्नैक्स का वादा किया गया था.
 
 
 
 
आयोजन के पहले ही दिन लोगों का आयोजकों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि इतने बड़े आयोजन के लिए इंतजाम नाकाफी है. लोग ट्राफिक जाम से लेकर आयोजन स्थल पर बदइंतजामी को लेकर शिकायतें कर रहे हैं. 
 
 
लोगों का आरोप है कि आयोजकों ने उनसे कार्यक्रम में अनलिमिटेड शराब और स्नैक्स देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है. गौर करने वाली बात ये है कि सनबर्न के लिए ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले वो इस तरह के नौ आयोजन और कर चुकी है लेकिन ये सभी आयोजन उसने गोवा में किए थे.
 
अपने दसवें सीजन में कंपनी ने इस बार गोवा की बजाय पूणे में नए साल के जश्न का आयोजन किया. लेकिन जिस तरह से बदइंतजामी को लेकर फेसबुक पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है उसे देखते हुए कंपनी के इंतजामों पर निश्चित तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 
 
कुलदीप अहलावत का आरोप है कि जब उम्र की सीमा रखी गई तब भी पार्टी में शराब क्यों नहीं दी जा रही है.  लोग इवेंट पेज पर ही आधे दाम पर अपनी टिकट बेचने के ऑफर दे रहे हैं. कुलदीप की ही तरह कई लोग आयोजकों पर झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे हैं. 
 
 

 

Tags

Advertisement