Advertisement

INDIA पोलियो फ्री? यूपी के 200 बच्चों में पोलियो जैसे लक्षण

बरेली.  यूपी के बरेली और उसके आस-पास की जगहों में पोलियो के  लक्षण पाए जाने से उस दावे पर सवाल उठ गया है जिसमें यूपी समेत भारत को पोलियो फ्री होने की बात कही गई थी. दरअसल बरेली के बहेरी, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज सहित अन्‍य तहसीलों के गांवों के बच्चों के पैरों में कड़ेपन को देखने के […]

Advertisement
  • June 23, 2015 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

बरेली.  यूपी के बरेली और उसके आस-पास की जगहों में पोलियो के  लक्षण पाए जाने से उस दावे पर सवाल उठ गया है जिसमें यूपी समेत भारत को पोलियो फ्री होने की बात कही गई थी. दरअसल बरेली के बहेरी, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज सहित अन्‍य तहसीलों के गांवों के बच्चों के पैरों में कड़ेपन को देखने के बाद  हड़कंप मच गया.

अब विश्व स्वास्थय संगठन ने यूपी के फरीदपुर, मीरगंज, बहेरी, और नवाबगंज तहसील से करीब 208 स्टूल सैंपल जांच के लिए मुंबई भेजे है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि हाथ-पैर में कमजोरी आने का मतलब सिर्फ पोलियो नहीं होता. फिलहाल मुंबई से आने वाली जांच रिपोर्ट के इंतजार के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement