ऐसे में अखिलेश खेमे में नाराजगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ अखिलेश यादव ने विधायकों के सामने दो प्रस्ताव रखे है जिसमें पहला ये है की जिनका टिकट कटा है वो निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे और अखिलेश यादव उनका प्रचार करने के लिए जाएंगे.
दूसरी बात ये निकलकर आई है की जिनको सपा से टिकट नहीं मिला है वो समाजवादी अखिलेश के नाम पर चुनाव लड़ेगा और इसमें अजित, कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात हो सकती है.
1-मुलायम सिंह यादव ने 176 सीटिंग सीटों पर पर प्रत्याशियों का ऐलान किया
2-मुलायम सिंह यादव ने 149 हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया
3- 78 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी
4-176 सीटिंग सीटों पर मुलायम सिंह की सूची में 54 टिकट अखिलेश यादव की मर्ज़ी के खिलाफ,
5-122 प्रत्याशी मुलायम अखिलेश की लिस्ट में कॉमन
6-149 हारी हुई सीटों पक मुलायम सिंह की सूची में 53 टिकट अखिलेश यादव की मर्ज़ी के खिलाफ
7- 96 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम अखिलेश-मुलायम की लिस्ट में कॉमन
8-सपा की 325 उम्मीदवारों की सूची में 107 टिकट अखिलेश यादव की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ दिया गया
9-अखिलेश यादव को करीबी मंत्री पवन पाण्डेय मंत्री अरविंद गोप रामगोविंद चौधरी का टिकट मुलायम सिंह यादव ने काटा
10-अखिलेश की लिस्ट में मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से नवाब जान ख़ां का नाम, मुलायम ने महमूद हसन को दिया टिकट
11-अखिलेश की लिस्ट में मुरादाबाद शहर से यूसुफ अंसारी का नाम, मुलायम ने कदीर अंसारी को टिकट दिया
12-अखिलेश की लिस्ट में संभल के बिलारी से मो. फहीम का नाम, मुलायम ने जियाउर्हमान बर्क को टिकट दिया
13-अमरोहा के धनौरा से अखिलेश की लिस्ट में माईकल चंद्रा का नाम, मुलायम ने उर्वशी को टिकट दिया
14-अमरोहा के नौगांव सादात से अखिलेश की लिस्ट में अशफ़ाक अली खां का नाम,मुलायम ने अबरार अहमद को टिकट दिया
15-अलीगढ़ के छर्रा से अखिलेश की लिस्ट में राकेश सिंह, मुलायम ने तेजवीर सिंह को टिकट दिया
16-कासगंज की पटियाली से अखिलेश की लिस्ट में नज़ीब ख़ान ज़ीनत का नाम,मुलायम ने नाशी ख़ान को टिकट दिया
17-मैनपुरी के भोगांव से अखिलेश की पसंद आलोक शाक्य, मुलायम ने शिव शाक्य को टिकट दिया
18- मैनपुरी की किशनी सीट से अखिलेश की लिस्ट में बृजेश कठेरिया,मुलायम ने संध्या कठेरिया को टिकट दिया