Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चार्ट बनने के बाद खाली सीट बुक करने पर रेलवे देगा 10% की छूट

चार्ट बनने के बाद खाली सीट बुक करने पर रेलवे देगा 10% की छूट

भारतीय रेलवे यात्रा को आसान बनाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर फैसला ले रहा है. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया फैसला किया है. अब यात्री चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन टिकट बुक करा सकेंगे.

Advertisement
  • December 29, 2016 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे यात्रा को आसान बनाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर फैसला ले रहा है. अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया फैसला किया है. अब यात्री चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन टिकट बुक करा सकेंगे. जिसमें यात्रियों को छूट भी मिलेगी.
 
 
रेलवे के नए फैसले के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद लोग खाली बची सीटों को बुक कर सकेंगे. इस बुकिंग पर यात्रियों को 10 फीसदी छूट भी मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रेलवे ने इस सुविधा की शुरुआत शताब्‍दी, दुरंतो और राजधानी ट्रेनों के लिए इस महीने से शुरू कर दी है. जिसके बाद अब यह ट्रायल छह महीनों के लिए सभी ट्रेनों पर किया जाएगा.
 
 
मूल किराए पर छूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह छूट किसी खास श्रेणी के लिए पहला चार्ट बनने से पहले बिके आखिरी टिकट के मूल किराए पर ही दी जाएगी. पहला चार्ट ट्रेन छूटने के समय से चार घंटे पहले बनता है. वहीं इस छूट का फायदा उन बुक कराई सीटों पर भी मिलेगा जहां पर यात्री नहीं पहुंच सकेंगे.
 
 
बता दें कि ट्रेनों में सीटें खाली रहने की स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने यह फैसला किया है. जोनल रेलवे इस योजना की एक रिपोर्ट 31 अप्रैल 2017 से पहले रेलवे बोर्ड को सौंपेंगा ताकि इस सुविधा आगे बढ़ाने के लिए फैसला किया जा सके.

Tags

Advertisement