नई दिल्ली, सुमित चौधरी: नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस के लगातार हो रहे हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने विपक्ष को जवाब दिया है. नायडू ने कहा कि नोटबंदी की वजह से 15 लाख करोड़ रूपये सिस्टम में वापस आया है जोकि अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम सिस्टम में लौटकर आई यही सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
नोटबंदी के बाद बेनामी संपत्ति वालों पर कार्रवाई करने के सवाल पर नायडू ने कहा कि बेनामी संपत्ति पर लगाम लगाना सरकार के एजेंडे में शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार रियल स्टेट बिल ला चुकी है और अब राज्य सरकारों को अपना काम करना है. केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि 1988 से अबतक किसी सरकार ने कुछ नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार कर रही है.