नई दिल्ली : एनआईए की ‘स्पेशल 25’ की टीम आतंकवाद से लड़ने के लिए इस वक्त कड़ी ट्रेनिंग ले रही है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के 25 अधिकारियों की एक स्पेशल टीम तैयार की जा रही है जो आतंकियों से कड़ी टक्कर लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम होगी. इस टीम को ट्रेनिंग अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई दे रही है.
एनआईए की ‘स्पेशल 25’ की टीम को एफबीआई ऐसी ट्रेनिंग दे रही जिससे वह भारत के खिलाफ हो रही आतंकी गतिविधियों से आसानी से निपट सकेंगे. एनआईए की स्पेशल 25 की टीम तैयार की गई है, जो आतंकी संगठन आईएसआईएस और भारत के खिलाफ हो रही आतंकी गतिविधियों समेत आतंकी फंडिंग की जांच को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी.
एफबीआई ने ‘स्पेशल 25’ टीम को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. इस टीम को एफबीआई ने 14, 15 और 16 दिसंबर को आतंकियों से राज उगलवाने की विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है. एनआईए और एफबीआई मिलकर ‘स्पेशल 25’ की वर्ल्ड क्लास जांचकर्ताओं की टीम तैयार कर रहे हैं.
वर्तमान में विश्व में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. आतंक धीरे-धीरे पैर पसार रहा है, इसी वजह से जांचकर्ताओं के लिए यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है कि वह एक बड़े पैमाने आतंकवाद से निपटने की तैयारी करे.