नई दिल्ली : साल 2016 अब अंतिम पड़ाव में है. आप और हम 2016 की विदाई और नए साल 2017 के स्वागत की तैयारी में लगे हैं. ऐसें में हम आपको 2016 के कुछ अफवाहों को बता दें जिन्हें कई लोगों ने सच मान लिया था.
अफवाह का बाजार इतना गर्म रहा कि यूनेस्को और भारतीय रिजर्व बैंक जैसी संस्थाओं को सफाई देनी पड़ी. यहां तक कि 2016 के अफवाहों ने कई कंपनियों को कानून के कठघरे में भी लाकर खड़ा कर दिया.
1. 2000 के नए नोट में चिप
नोटबंदी की घोषणा और नए नोट के आने के साथ ही सोशल मीडिया पर 2000 के नए नोट में चिप लगे होने की खबर वायरल हो गई. कई लोगों ने तो वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि भी कर दी. चिप को लेकर दावा किया गया कि इसके जरिए कालेधन वालों को पकड़ लिया जाएगा.
2. UNESCO ने 2000 रुपए के नए नोट को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मुद्रा घोषित की
नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नए नोट जारी किए. इस नोट के बार में पहले कहा गया है कि यह दुनिया के खूबसूरत नोटों में से एक है. उसके बाद अफवाह फैली कि UNESCO ने 2000 के नए नोट को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मुद्रा घोषित की है.
3. 10 के सिक्के अवैध
नोटबंदी से पहले 10 के सिक्के ने खूब सुर्खियां बटोरी. देश के कई हिस्सों में 10 के सिक्के लेने से दुकानदारों ने मना कर दिया. कई जगहों पर छापेमारी भी हुई जिसमें 10 सिक्के बनाने वाली मशीन को पकड़ा गया. अंत में आरबीआई ने कहा कि 10 के दोनों सिक्के वैध हैं.
4. नए नोट में रेडियोएक्टिव स्याही
8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद नए नोट को अफवाह फैली कि इसमें एक खास प्रकार की स्याही का इस्तेमाल किया गया है जिसके सहारे कहीं भी भारी मात्रा में रखे गए पैसों को पता लगाया जा सकता है. वहीं नोटबंदी के बाद बरामदगी को स्याही से जोड़ा गया.
5. नमक की कमी
नोटबंदी के बाद से तो जैसे अफवहों की ही सिलसिला शुरू हो गया था. पहले चिप की खबर आई उसके बाद अचानक से दिल्ली में अफवाह फैली कि देश में नमक की कमी हो गई है, जल्दी से नमक खरीद लें. इस अफवाह के लोग जैसे पागल हो गए और रातों-रातों 400 किलो तक नमक खरीदे गए.
6. ऐश्वर्या राय बच्चन की सुसाइड
नोटबंदी के बीच ही खबर आग की तरह फैली कि अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारिवारिक कलह की वजह से सुसाइड की कोशिश की है और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि बाद में ये खबर भी अफवाह निकली.
7. पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत
साल के अंत में अफवाहों की सूची में एक और अफवाह पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत का जुड़ गया. सोनी म्यूजिक ग्लोबल के ट्विटर एकाउंट हैक करके ट्वीट किया गया कि ब्रिटनी स्पीयर्स की मौत हो गई है. ईश्वर ब्रिटनी स्पीयर्स की आत्मा को शांति दे.