Advertisement

31 दिसंबर की शाम पीएम मोदी फिर करेंगे देश को संबोधित ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया साल लगने से पहले राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि 31 दिसंबर की शाम 7:30 पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement
  • December 29, 2016 6:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नया साल लगने से पहले राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि 31 दिसंबर की शाम 7:30 पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं.
 
कहा जा रहा है कि इस संबोधन में पीएम मोदी देश को नये साल के लिए शुभकामनाएं तो देंगे ही लेकिन साथ ही साथ नोटबंदी के मुद्दे पर भी वह बोल सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी नोटबंदी पर कुछ नया ऐलान भी कर सकते हैं.
 
नोटबंदी की वजह से देश में इस वक्त काफी उथल-पुथल मची हुई है, एक तरफ जहां आज भी कैश की किल्लत से जनता परेशान है तो वहीं विपक्ष भी लगातार इसका विरोध कर रहा है. 
 
इन मुद्दों पर बोल सकते हैं पीएम मोदी…
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी नोटबंदी के मुद्दे पर नई घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा नोटबंदी के बाद जनता को राहत देने के लिए भी कुछ जरूरी ऐलान किया जा सकता है. बैंक और एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट को भी बढ़ाया जा सकता है. संबोधन में कैशलेस इकॉनोमी और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मुद्दे पर भी पीएम मोदी जरूरी ऐलान कर सकते हैं.
 
कल तक ही जमा होंगे पुराने नोट
8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से आज 50 दिन पूरे हो गए हैं और वहीं पुराने 500 और 1000 के नोट जमा करने की आखिरी तारीख भी कल ही है, यानी 30 दिसंबर के बाद अब लोग अपने पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं कर सकेंगे.
 
 
पीएम ने पहले भी कहा था कि केवल 50 दिनों की परेशानी है उसके बाद नोटबंदी से होने वाली दिक्कत कम हो जाएंगी, इसलिए कहा जा रहा है कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी नये साल पर देने वाले संबोधन में कुछ जरूर बोलेंगे.

Tags

Advertisement