Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में कर दिए 32 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन, CMO सस्पेंड

UP: उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में कर दिए 32 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन, CMO सस्पेंड

टॉर्च की रोशनी में आंखों का ऑपरेशन (मोतियाबिंद) के मामले में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को उन्नाव के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
आंखों का ऑपरेशन
  • December 27, 2017 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में 32 मरीजों की आंख का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में आंखों का ऑपरेशन करने के मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने उन्नाव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से रिपोर्ट मांगी है.

बताया जा रहा है कि कानपुर और उन्नाव के ग्रामीण इलाकों से मरीज़ों को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया. इन मरीज़ों को यहां लाने में कानपुर के एक NGO जगदम्बा सेवा समिति की भी भूमिका रही है. इस NGO ने ग़रीब मरीज़ों के मुफ़्त ऑपरेशन की व्यवस्था की थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस केंद्र के इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया है. उनके मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, सीडीओ को जांच कर तीन दिन में रपट देने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, डॉ. शैलेंद्र कुमार को उन्नाव का कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है. बता दें कि उन्नाव के नवाबगंज समुदायिक स्वास्थ केंद्र में जय अंबा सेवा समिति द्वारा निशुल्क आंखों का ऑपरेशन कार्यक्रम रखा गया था. इस मामले में पहले मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया था कि घटना की जांच की जा रही है. एक संस्‍था की कमी सामने आयी है. उसे ब्‍लैकलिस्‍ट किया जायेगा. प्रसाद ने बताया था कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

कुलभूषण जाधव को मां- पत्नी से मिलाकर पाकिस्तान ने दिखाई झूठी दरियादिली, मुलाकात से पहले उतरवाया मंगलसूत्र और चूड़ियां

Tags

Advertisement