लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तासीन समाजवादीस पार्टी के बीच जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले वर्चस्व की लड़ाई उसके बाद टिकट बंटवारे को लेकर सीएम अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव में तलवारें खींच गई हैं, टिकट बंटवारे में अपनी उपेक्षा से नाराज सीएम अखिलेश यादव के सभी विधायकों की बैठक शुरु हो गई है.
बता दें कि बुधवार को मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कहा जा रहा है कि इस लिस्ट से अखिलेश के समर्थकों के नाम नदारद थे. जिससे अखिलेश काफी खफा बताए जा रहे हैं. इसलिए सीएम अखिलेश ने आज 1 बजे अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसके बाद वो अपनी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा भी रख सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों की एक सूची अध्यक्ष मुलायम सिंह को सौपी थी. 367 प्रत्याशियों की यह सूची भी कल ही सामने आयी है. इससे साफ है कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों, विधायकों के टिकट काटने के पक्षधर नहीं हैं. वहीं सबसे ज्यादा विवाद मुस्लिम प्रत्याशियों को लेकर है.