नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 2017 में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले माहौल बनाना शुरू कर दिया है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले सभी पार्टियों और वोटर्स को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने की नसीहत दी. आयोग ने चेतावनी दी की कि इनका पालन करना जरूरी होगा.
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की किसी भी समय घोषणा करने का संकेत दिया है. इसी के चलते आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों से चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही जल्द से जल्द आदर्श आचार संहिता लागू करने को कहा है. चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 4 जनवरी को मतदान की तारीखों का कार्यक्रम घोषित किया है. केवल उत्तर प्रदेश में सात चरण में चुनाव होने के आसार हैं.
बता दें कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. लिहाजा आयोग ने जनता को भी आगाह किया गया है कि इसके पालन में राजनीतिक पार्टियां या नेता जहां भी लापरवाही करें फौरन इसकी सूचना और सबूत चुनाव आयोग के चौबीसों घंटे काम करने वाले कॉल सेंटर को टोलफ्री नंबर 1950 पर फोन या एसएमएस कर दें.