नई दिल्ली : साल 2016 खत्म होने को है. इस साल कारोबार जगत में भी काफी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कुछ चौंकाने वाली खबरें सामने आईं तो कुछ वादे फुस्स होते हुए नजर आए.
2016 में ये रही कारोबार जगत की बड़ी खबरें…
नोटबंदी
नोटबंदी का ऐतिहासिक फैसला भी साल में लोगों के ऊपर काफी हावी रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों पर पाबंदी लगा दी. जिसके बाद कालेधन को पकड़ने और देश को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया पर काफी जोर दिया गया. इसके अलावा सरकार ने नए 500 और 2000 के नोट भी मुद्रा के तौर पर जारी किए.
पनामा पेपर
टैक्स हेवेन माने जाने वाले पनामा शहर की लॉ फर्म मोजैक फोनसेका की गुप्त फाइलों के 1.10 करोड़ दस्तावेज अप्रैल 2016 में लीक हो गए थे. इन दस्तावेजों में भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय समेत कई नामचीन लोगों के नामों के खुलासे हुए थे. लिस्ट में उनके नाम थे जिन्होंने लॉ फॉर्म को फीस देकर दुनिया भर के टैक्स हैवेन देशों में कागजी कंपनी खुलवाई थी. इससे भी काफी बवाल मचा था.
फ्रीडम 251
साल की शुरुआत में नोएडा की एक कंपनी रिंगिंग बेल ने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन देने की बात कही. कंपनी के सीईओ मोहित गोयल ने दावा किया कि उनकी कंपनी ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन को लोगों को महज 251 रुपये में बेचेगी. इसके बाद भारी मात्रा में लोगों ने इसकी बुकिंग करवाई लेकिन आखिर में सब वादे फुस्स हो गए और आज भी लोग 251 रुपये के स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं.
जिओ का धमाका
इस साल टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जिओ की एंट्री से खलबली मच गई. जिओ के फ्री डेटा और कॉलिंग प्लान से बड़ी मात्रा में ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हुए. जिओ की लॉचिंग से टेलीकॉम बाजार में काफी जबरदस्त प्रतियोगिता भी बढ़ी.
GST बिल
काफी सालों के बाद साल 2016 में जीएसटी बिल राज्य सभा और लोक सभा में पास हो गया. अलग-अलग टैक्स की जगह एक ही टैक्स के लिहाज से यह एक अहम फैसला है.
रतन टाटा और साइरस मिस्त्री
इस साल रतन टाटा और साइरस मिस्त्री का विवाद भी देखने को मिला. टाटा संस के चेयरमैन का पद छोड़ने के बाद रतन टाटा और मिस्त्री में 4 साल के अंदर ही तकरार पैदा हो गई की. जिसके बाद मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटा दिया गया.
विजय माल्या
2016 में कारोबारी विजय माल्या भी काफी चर्चा में रहे. दरअसल, विजय माल्या भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर लंदन भाग गए. किंगफिशर एयरलाइन के दिवालिया होन के बाद माल्या पर करोड़ों रुपये का कर्ज था. जिसे वो चुका नहीं पाए और सुप्रीम कोर्ट के जरिए कोई कार्यवाही करने से पहले ही देश से बाहर निकल गए.
रघुराम राजन और उर्जित पटेल
भारतीय रिर्जव बैंक के गवर्नर पद से इस साल रघुराम राजन की विदाई हो गई और उनकी जगह उर्जित पटेल इस पद पर आए. यूपीए सरकार में आरबीआई के गवर्नर बने राजन पर मोदी सरकार रेट कट का दबाव डालती रही लेकिन राजन ने अपना फोकस महंगाई घटाने पर रखा.
4 सितंबर 2016 को राजन का कार्यकाल खत्म होने के बाद उर्जित पटेल को आरबीआई गवर्नर के पद पर नियुक्त हुए जिसके बाद खबरें आई कि उर्जित पटेल की पत्नी और नीता अंबानी दोनों बहने हैं लेकिन बाद में ये खबरें निकाधार साबित हुई सब सामने आया कि पटेल ने शादी ही नहीं की है.